हेलिकॉप्टर क्रैश में 14 में से 13 लोगों की मौत, DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एमआई-17v5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई है। शवों का पहचान डीएनए टेस्ट के जरिये होगा। चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की पत्नी के भाई यशवर्धन दिल्ली पहुँच रहे हैं, उन्होंने इस घटना को लेकर कहा कि खबर अच्छी नहीं है।
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को जानकारी दी गई है। वहीं, शाम 6 बजकर 30 मिनट से प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट कमिटी ऑन सेक्योरिटी की बैठक होनी है। वायुसेना के चीफ वीआर चौधरी सुलुर एयरबेस के लिए रवाना पहुँच चुके हैं।
वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन घटनास्थल का जायजा लेने जा रहे हैं। चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। उनके बारे में आधिकारिक जानकारी अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल जानकारी साझा नहीं की जा रही है।