Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending गोपालगंज बिहार अपडेट

13 की वधू और 30 का वर, पंडित-दूल्हा सब ‘भीतर’

गोपालगंज : पुलिस और प्रशासन की सतर्कता से आज थावे मंदिर परिसर में एक 13 वर्ष की बच्ची अपने से 17 साल बड़े एक व्यक्ति की बालिका वधू बनने से बच गई। पुलिस ने मौके से बाल विवाह अधिनियम के तहत बच्ची की शादी करा रहे पंडित सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

थावे में बालिका वधू बनने से बची बच्ची

जानकारी के अनुसार गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मंदिर परिसर में दो परिवार विवाह समारोह के लिए पहुंचे थे। लेकिन लड़की की उम्र काफी कम होने और लड़के की उम्र काफी अधिक होने की जानकारी आसपास के लोगों को हो गई। किसी ने इसी बीच जिला महिला हेल्प लाइन को सूचना दे दी। हेल्प लाइन ने इसकी सूचना प्रशासन को दी जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंडित समेत पांच लोगों को धर दबोचा।

विवाह की सारी रस्में हो चुकी थी, सिर्फ सात फेरे लिये जाने बाकी थे। इसकी भी तैयारी चल रही थी कि तभी पुलिस ने छापा मार दिया। पुलिस ने इस संबंध में शादी करा रहे पंडित, रेस्ट हाउस के मालिक, दूल्हे के पिता, दूल्हा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।