Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

13 जनवरी को विधानसभा का विशेष सत्र, पढ़िए क्यों ?

पटना : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि 126 वां संविधान संशोधन विधेयक भारतीय संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है तथा इसे 25 जनवरी 2020 से प्रभावी हो जाएगा। मालूम हो कि संविधान के अनुच्छेद -168 के तहत आधे से अधिक राज्यों की विधायिका से इसका अनुसमर्थन आवश्यक है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध के बाद 13 जनवरी 2020 को एक दिन के लिए बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। जिसमें अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जान-जातियों के लिए स्थानों के आरक्षण और नाम -निर्देशन को लेकर 25 जनवरी 2020 से 25 जनवरी 2030 तक जारी रखने के लिए समर्थन हेतु विधानसभा का विशेष सत्र बिलाया जाएगा।