Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

होली में जहरीली शराब पीने से 13 की मौत, बांका भागलपुर और मधेपुरा में हुई घटना

पटना : बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर बरपाया है।होली के दिन भागलपुर में 4 और मधेपुरा में 3 लोगों की शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।वहीं, एक व्यक्ति की आंख की रोशनी भी चली गई है।जबकि कुछ लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा बांका में भी 6 लोग की जहरीली शराब पीने से मौत की खबर निकल कर सामने आ रही है।

वहीं,भागलपुर के साहेबगंज के मामले में मृतक के परिजन जहरीली शराब पीने से मौत की वजह बता रहे हैं, जबकि मधेपुरा के केस में परिजन और पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। यहां रात में ही तीनों शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। साथ ही किसी का पोस्टमॉर्टम भी नहीं कराया गया।

होली खेलने ससुराल आए थे अभिषेक

भागलपुर में मृतकों की पहचान विनोद राय, संदीप यादव, नीलेश कुमार, मिथुन कुमार के रूप में की गई है। सभी एक ही गांव के हैं। वहीं, अभिषेक कुमार की जहरीली शराब पीने से आंख की रोशनी चली गई है। जिनका मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभिषेक कुमार का साहेबगंज ससुराल था।

वहीं, मधेपुरा में मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे दिग्घी पंचायत के वार्ड 2 निवासी लोजपा प्रखंड अध्यक्ष (चिराग गुट) नीरज निशांत सिंह उर्फ बौआ (40), नागेंद्र सिंह के पुत्र परौकी सिंह (32) और मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड-9 निवासी संजीव रमानी (25) की मौत हुई है। इसमें परौकी सिंह की मौत शुक्रवार को हुई थी।

इसके साथ ही मधेपुरा में परिजनों द्वारा तीनों के शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनमें से किसी का भी पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया। आसपास के ग्रामीण और मुरलीगंज पीएचसी और जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कुछ मरीजों ने बयान दिया कि उन लोगों ने होली के दौरान शराब पी थी। इसके बाद से ही उन लोगों की तबीयत खराब होने लगी। हालांकि चर्चा है कि मृतकों के परिजनों को केस-मुकदमे का डर दिखाकर शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार करा दिया गया।