Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

12 मई से चलेंगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, देश के 15 मुख्य शहरों के बीच होगा परिचालन

कल शाम 4 बजे से होगी बुकिंग

पटना: लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने 12 मई से पैसेंजर ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। भारतीय रेलवे की तरफ से शुरुआत में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। बाद में भारतीय रेलवे यह संख्या 15 से ज्यादा कर सकती है।

ये सभी स्पेशल ट्रेनों को 12 मई से नई दिल्ली से देश के 15 अलग-अलग हिस्सों में चलाई जाएगी।

शुरुआत में इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन  दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल ,अहमदाबाद और जम्मूतवी तक होगा।

इस बात की जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि रेलवे बारी-बारी से पैसेंजर ट्रेन चलाने के बारे में सोच रहा है। इसे 12 मई से शुरू किया जा सकता है। शुरू में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेन नई दिल्ली से शुरू होंगी और देश के अलग-अलग स्टेशनों तक जाएंगी। स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 11 मई को 4 बजे शाम से शुरू होगी।

रेलवे ने कहा कि केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की इजाजत दी जाएगी। इसके बाद यात्रियों की स्क्रीनिंग जाएगी। फिर यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी। तथा यात्रा के दौरान सभी को मास्क लगाना होगा।