Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

पुलिस की 100 गाड़ियों ने पीछा कर भिंडरावले-2 बन रहे अमृतपाल को दबोचा

नयी दिल्ली : पंजाब के खौफ वाले दौर के जनक भिंडरावाले की तर्ज पर एक बार फिर खलिस्तान बनाने की मांग करने वाले अमृतपाल और उसके 6 साथियों को पंजाब पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक पीछा कर आज शनिवार को दबोच लिया। अपुष्ट खबरों के अनुसार अमृतपाल के पास से उसकी गाड़ी में पुलिस को भारी मात्रा में असलहे भी मिले हैं। अमृतपाल को मोगा की तरफ गाड़ी से भागते समय पुलिस ने पीछा करते हुए जालंधर के मैहतपुर इलाके में गिरफ्तार कर लिया।

6 साथी भी गिरफ्तार, असलहे बरामद, डेढ़ घंटा पीछा

जानकारी के अनुसार आज शनिवार को पंजाब पुलिस द्वारा घेरा डालते ही अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग निकला था। पुलिस की करीब 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं और करीब डेढ़ घंटे की भागमभाग के बाद उसे जालंधर के निकट पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

पंजाब में खालिस्तान को फिर जिंदा करने की कोशिश

मालूम हो कि खालिस्तान से जुड़े दीपसिद्धु के संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ का अमृतपाल प्रमुख है। उसके खिलाफ 3 केस दर्ज हैं जिनमें से दो मामले अजनाला थाने में हैं। अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज होकर अमृतपाल ने थाने पर हमला कर दिया था। इस केस में उस पर कार्रवाई नहीं होने के चलते पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी।