Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

झारखण्ड में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन, खुलेंगी दुकानें
Featured झारखण्ड

एक जून से खुलेंगे झारखण्ड के सभी सरकारी स्कूल: झारखंड सरकार

रांची: पूरे विश्व में कोरोना वायरस एक महामारी के तौर पर फैल चुका है। भारत में इस वायरस के कहर को कम करने के लिए लॉक डाउन कानून लागू है। इस लॉकडाउन कानून के कारण देश के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय है। इस बीच झारखंड राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने एक बीते दिन एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। शिक्षा और साक्षरता विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा कि राज्य के सभी सरकारी स्कूल एक जून से खुल रहे हैं।

हालांकि शिक्षा और साक्षरता विभाग ने कहा कि राज्य के स्कूल पूरी तरह 15 जून से ही खोली जाएगी। लेकिन, एक जून से आंशिक रूप से स्कूल खुल जाएंगे। वहीं, आदेश में यह भी कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण छुटी हुई पढ़ाई पूरी करने के लिए क्लास की अवधि भी बढ़ाई जाएगी।

शिक्षा और साक्षरता विभाग ने कहा कि अब राज्य में एक घंटा अधिक क्लासेस ली जाएंगी और अब तक जो पढ़ाई बाधित हुई है उसे पूरी करने की कोशिश होगी।जून से कक्षा 8 से 12वीं तक के बच्चों की पढ़ाई होगी, जबकि 15 जून से कक्षा एक से 7वीं तक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।

गौरतलब है कि नए कैलेंडर के तहत 18 मई से 14 जून तक गर्मी की छुट्टी है। वहीं, 18 मई से 24 जून तक गर्मी के लिए भी संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। 17 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद 18 मई से 14 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी कर दी जाएगी। वहीं 15 जून से 31 मार्च 2021 तक साढ़े 9 महीने शैक्षणिक सत्र होगा। सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूलों का संचालन इसके तहत किया जाएगा