शिक्षक या राक्षस? झाड़ू नहीं लगाने पर 40 बच्चों को पीटा, 25 बेहोश
वैशाली : वैशाली के महुआ प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। यहां फतेहपुर पकरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने चालीस बच्चों को बर्बर तरीके से पीटा। शिक्षक की इस बर्बरता में दो बच्चों का हाथ टूट गया, जबकि 25 बच्चे पिटाई से बेहोश हो गए। मामले की जानकारी जैसे ही अभिभावकों और गांव वालों को लगी वे स्कूल पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने वहां जमकर हंगामा किया और आरोपित शिक्षक समेत सभी शिक्षकों को बंधक बना लिया। स्कूल में शिक्षक द्वारा बच्चों से बर्बर मारपीट की सूचना पर जब पुलिस पहुंची, भीड़ बेकाबू हो चुकी थी। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा। स्कूल के बच्चों ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार ने उनसे स्कूल में झाड़ू लगाने को कहा लेकिन जब उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया तो वे भड़क गए और गुस्से में मारने लगे।