राजधानी पटना में 40 कार्टून शराब बरामद, सुरंगनुमा तहखाना में छिपाया था शराब

0

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दो दिन पहले शराबबंदी को लेकर लगातार 7 घंटे तक समीक्षा बैठक की गई थी।जिसके बाद यह साफ निर्देश दिया गया था कि किसी हाल में बिहार में शराब की बिक्री नहीं की जाएगी। वहीं, राजधानी पटना में शराब तस्करों द्वारा इस बैठक की धज्जियां उड़ाते बड़ी खेप शराब पहुंचाया जा रहा था। लेकिन पुलिस विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट के पास से एक सुरंगनुमा तहखाना से 40 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। हालांकि यह अभी तक मालूम नहीं चल सका है कि सुरंग में शराब किसने रखे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस विभाग ने बताया कि कंगन घाट के पास बने सुरंगनुमा तहखाना भी ऐसी एक जगह है, जहां पर बड़ी मात्रा में शराब की खेप छिपाकर रखा जा रहा था। जिसके बाद उत्पाद विभाग के साथ पुलिस ने यहां छापेमारी करते हुए इन शराब की खेप को जब्त किया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व अवर निरीक्षक पंकज कुमार कर रहे थे।

swatva

जानकारी हो कि इससे पहले भी जब नीतीश कुमार शराबबंदी की समीक्षा बैठक कर रहे थे तब सीतामढ़ी के स्कूल में एक ट्रक शराब बरामद किया गया था। वहीं, बीते दिनों ही पटना पुलीस द्वारा मुख्यमंत्री आवास से महज कुछ ही दूरी पर एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया था जो कि ठेले पर रख कर शराब बेच रहा था।

बहरहाल, देखना यह है कि नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी को लेकर जो समीक्षा बैठक की गई है और उनके द्वारा को दिशा निर्देश दिया गया है उसका किस हद तक प्रशासन द्वारा पालन किया जाता है। इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर बैठक करते रहे हैं लेकिन नतीजा कुछ सकारात्मक नजर नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here