Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

मुंबई, दिल्ली से करोना का वायरस पहुंचा मोतिहारी, 4 लोग चिन्हित

मोतिहारी : बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बिहार में अबतक 274 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। सम्पूर्ण भारत में इस वायरस के कहर को कम करने के लिए लॉकडाउन कानून लागू है। इस बीच बिहार से लॉकडाउन के दौरान एक खबर निकल कर सामने आ रही है।

बिहार में कोरोना पॉजिटिव के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बंजरिया के तीन पोजेटिव लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री है। 22 अप्रैल को दोपहर दो बजे सिंघिया गुमटी पर एम्बुलेंस से पहुँचे थे ड्राइवर और पेसेंट लेकर कुल छह लोग सिंघीया गुमटी पर उतरकर कई दुकानों में घूमकर समान और मछली खरीदे गुमटी पर ही एम्बुलेंस छोड़कर अपने गाँव से गाड़ी मँगवाकर गाँव गए जहाँ उन्हें मोहम्मद गनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय जटवा में क्वारंटाइन किया गया पर रात में रोज वो सभी अपने घर चल जाते थे।सरकारी रिकार्ड में स्कूल में कॉरेन्टीन है पर हकीकत में वो गाँव मे घूमते रहे।

दिल्ली से आया अरेराज

indian railways: Northern Railways to decongest New Delhi Railway ...अरेराज के कोरोना से संक्रमित युवक दिल्ली में मजदूरी करता था। 22 की शाम को अरेराज पहुँचा है। अरेराज बस स्टैण्ड के क्वारेटाइन सेन्टर में रखा गया था जहाँ 16 लोग थे।यह गाँव के लोगों के संपर्क में भी आया है नहीं इसकी जांच की रही की जा रही है।वैसे जो जानकारी सामने है उसके हिसाब से नमाज पढ़ने के दौरान चारो के सम्पर्क में आए अन्य लोगो की शिनाख्त करने के लिए अरेराज और बंजरिया में स्वास्थ्य महकमे के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुँचकर संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगो को चिन्हित करने में जुटी हुई है।

बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की जानकारी कंट्रोल रूम को दी जाए

Coronavirus outbreak: Inside Bihar control room, team of 40 works ...स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व वरीय आईएएस अधिकारी संजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मोतिहारी के बंजरिया में 3 लोग मुंबई से आए हैं। वहीं एक अरेराज में दिल्ली से आया है। सबको क्वारंटाइन करने व उसके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने के साथ ही जरूरी एहतियात बरतने का आदेश दिया गया है। आम लोगों से अपील किया कि वह लॉक डाउन का पालन करें। बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की जानकारी कंट्रोल रूम को दी जाए। उसकी स्वास्थ्य जांच हो। क्वारंटाइन हो । यह सब लोग मिलकर सुनिश्चित करें । खुद बचे व दूसरे को बचाएं।