प्रसिद्ध नंदबाबा मंदिर में 2 जेहादियों ने पढ़ी नमाज, धोखे से किया प्रवेश, भारी तनाव
लखनऊ/नयी दिल्ली : यूपी के मथुरा में नंदगांव स्थित प्रसिद्ध नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आने के बाद पूरे उत्तर भारत में जबर्दस्त आक्रोश की लहर दौड़ गई है। मंदिर में जिहादी मानसिकता वाले दो युवकों ने धोखे से वहां प्रवेश किया फिर बजाप्ता उन्होंने वहां नमाज पढ़ी और अपनी नमाज पढ़ते हुए फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दो नमाजियों के मंदिर में नमाज पढ़ते फोटो के वायरल होते ही खबर जंगल के आग की तरह फैली और पूरे उत्तर भारत में तनाव की सिचुएशन पैदा होने की सूचना है। मंदिर प्रशासन ने इस संबंध में चार लोगों पर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को पता चला है कि मंदिर में नमाज पढ़ने वाले दिल्ली की खुदाई खिदमतगार संस्था के लोग हैं। इन्होंने मंदिर में प्रवेश करने के लिए अपनी मंशा को गलत तरीके से प्रस्तुत किया। फिर धोखे से मंदिर में प्रवेश के बाद वहां नमाज पढ़ी और फोटो वायरल किया। कोरोना की वजह से मंदिर में भीड़ कम थी, इसी बात और गलत जानकारी देकर उन्होंने यह काम किया।
जानकारी मिली है कि दिल्ली की संस्था खुदाई खिदमतगार से जुड़े चार लोग 29 अक्टूबर को मंदिर पहुंचे। इन्होंने अपना नाम फैजल खान, मोहम्मद चांद, नीलेश गुप्ता और आलोक बताया। इन युवकों ने खुद को हिंदू-मुस्लिम संस्कृति में विश्वास रखने वाला बताया। मोबाइल में तमाम संत-महंतों के साथ अपनी फोटो भी दिखाई। इसके बाद किसी तरह मंदिर में कम भीड़ का लाभ उठाकर वे वहां प्रवेश कर गए। इसके बाद दो युवकों ने यहां जोहर की नमाज अदा की और बाकी युवकों से नमाज पढ़ते अपनी फोटो खिंचवाई। फिर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। हिंदूवादी संगठनों ले इस मामले को लेकर जगह—जगह प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए प्रशासन से मामले में त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। बरसाना थाने में मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद चांद समते चार युवकों के खिलाफ 153-A, 295, 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।