नवादा : जिले के कई प्रखंड अब भी सूखे की चपेट में हैं। सर्वाधिक खराब स्थिति रोह, कौवाकोल व मेसकौर प्रखंडों की है। इन प्रखंडों में अकाल का साया मंडराने लगा है। मॉनसून की बेरूखी के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। दूसरे राज्यों व अन्य जिलो में आई बाढ़ से जुड़ी खबरें नवादा में सूखे की भयावता के आगे बौनी साबित हो रही हैं। वहीं राज्य सरकार अभी सूखा पीङ़ित इलाकों में सहायता की जगह सर्वे कराने में ही लगी है। नवादा के रोह, कौवाकोल व मेसकौर के किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। धान की रोपनी का समय खत्म होता जा रहा है। बुआई का नक्षत्र निकला जा रहा है, लेकिन गांवों में पानी नहीं है। नदी, पइन व नाले सूखे हुए हैं। नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया है। अगर लोग बोरिंग का उपयोग रोपनी में करते हैं तो फिर पीने के पानी का संकट सामने खड़ा हो जाता है। ऐसी स्थिति में बोरिंग का भी उपयोग करने से किसान बचना चाह रहे हैं।इस बीच कांग्रेस नेता बृजभान सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तीनों प्रखंडों को अविलंब अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की है।
(रवीन्द्र नाथ भैया)