छपरा : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मकेर प्रखंड कार्यालय परिसर में जल नल योजना, पक्की सड़क तथा शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी को 2 अक्टूबर तक पूरे प्रखंड को ओडीएफ कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मकेर में 8 पंचायत हैं। इसलिए 2 अक्टूबर से पहले ओडीएफ हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केतुकी नंदन पंचायत में विद्युत कार्य पूर्ण होने के बावजूद भी जल आपूर्ति बाधित है। इसलिए वहां 3 फेज बिजली कनेक्शन देने का उन्होंने निर्देश दिया। मकेर में पीएचडी के द्वारा पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। उसके बाद भी जलापूर्ति व्यवस्था नहीं होने पर पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को 2 दिन के अंदर निरीक्षण कर 7 दिन के अंदर जलापूर्ति व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आईईसी गतिविधि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाते रहना चाहिए। इसकी निगरानी के लिए उन्होंने जीविका समिति बनाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने मकेर प्रखंड के राजेंद्र विद्या मंदिर विद्यालय का निरीक्षण भी किया तथा छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन दिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity