कोरोना संकट के बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली 225 पदों पर बहाली
पटना : पूरे देश में कोरोना वायरस एक महामारी के तौर पर फैल चुका है। इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण देश में देशव्यापी लॉकडाउन कानून लागू है। इस कानून के कारण देश के सभी स्कूल कॉलेज और परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।इस बीच बिहार में शिक्षा जगत से एक खबर निकल के सामने आ रही है। बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता की बहाली निकाली है।
सहायक अभियंता की बहाली
बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि उनके द्वारा सहायक अभियंता की बहाली निकाली गई है। इसके साथ ही साथ बहाली के लिए होने वाली परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि सिलेबस के मुताबिक छह पेपरों की परीक्षा होंगी । इस 6 पेपरों में से चार पेपर अनिवार्य बाकी के दो पेपर एछिक होंगे।
18 मई तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता के 255 पदों के लिए बहाली निकाली है। इसमें असैनिक वर्ग के 192, यांत्रिक वर्ग के 61 और विद्युत वर्ग के दो पद शामिल हैं। इन पदों के लिए 18 मई तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।