पदाधिकारी खुद इलाके में जाएं : आईजी

0

नवादा : मंगलवार को आईजी नैय्यर हस्नैन खां, सीआईडी आईजी विनय कुमार व मगध रेंज के डीआईजी ने नवादा में अधिकारियों से कानून—व्यवस्था, पुलिसिंग व आपराधिक मामलों के त्वरित निष्पादन की जानकारी ली। आईजी ने निर्देश दिया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी खुद इलाकों में जाएं और बेहतर पुलिसिंग को और बढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी ​कीमत पर सांप्रदायिक माहौल की शांति बनाए रखें। शराब के धंधे में लगे लोगों पर शिकंजा कसने के साथ ही लोगों में जागरूकता लाने के लिए भी पुलिस—पब्लिक संवाद पर जोर दें। उन्होंने जिले में अपराध के आंकड़ों पर कहा कि पुलिस गश्त को और सघन करते हुए हर हाल में लोगों में पुलिस—प्रशासन का इकबाल बढ़ाया जाना चाहिए।
(रवीन्द्र नाथ भैया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here