Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
देश-विदेश सारण

22 अक्टूबर : सारण की मुख्य ख़बरें

लियो क्लब के सदस्य ने जन्मदिन पर पोस्ट बॉक्स लगाया

सारण : छपरा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन ने मंगलवार को उपाध्यक्ष विकास समर आनंद के जन्मदिन पर कचहरी स्टेशन पर पोस्ट बॉक्स लगाया।  इस अवसर पर उपस्थित आरपीएफ ने कहा कि सराहनीय कार्य है,  अक्सर यात्रियों के साथ छोटी मोटी घटना घट जाती है, उनको सदर अस्पताल ले जाया जाता है, लेकिन प्राथमिक उपचार बॉक्स के हो जाने से प्राथमिक उपचार यात्रियों का किया जा सकेगा। क्लब द्वारा यह सराहनीय कार्य है।  अध्यक्ष लियो अली अहमद, लियो चेयरपर्सन लायन वरुण कुमार, लायंस क्लब छपरा टाउन के उपाध्यक्ष लायन कबीर अहमद, गोविन्द सोनी, पंकज कुमार, अभिजीत कुमार सिंह, मोहम्मद सलमान, राशिद अली रिज़वी, शुभम कुमार पांडे आदि उपस्थित थे।

रंगोली को चंद्रयान का दिया रूप

सारण : छपरा चंद्रयान अपने मिशन में भले ही पूर्ण रूप से सफल नहीं हुआ हो लेकिन लोगों के दिलों पर चंद्रयान ने अपनी छाप जरूर छोड़ दी है। इसका एक नजारा उस वक्त देखने को उस वक्त मिला जब रोटरेक्ट क्लब छपरा द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इस प्रतियोगिता में चंद्रयान के शक्ल में रंगोली बनाने वाले उदय इंटरनेशनल स्कूल के छात्र को पहला स्थान मिला।

वही जेडी सेट्रल स्कूल के छात्रों को दूसरा और आरबीएस पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान मिला। जूनियर वर्ग में लिटल एंजेल को पहला,संस्कार वैली को दूसरा और आरव इंटरनेशनल को तीसरा स्थान मिला।

आर्य समाज द्वारा संचालित आर्य कन्या मध्य विद्यालय में रोटरी और रोटरेक्ट क्लब छपरा द्वारा संयुक्त रूप से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। दिवाली को लेकर रंगोली बनाना काफी शुभ कार्य माना जाता है और लोग अपने यहां आने वाले अतिथियों के स्वागत में रंगोली बनाते हैं यह परंपरा लगभग लुप्त होती जा रही है लेकिन रोटरी क्लब ने इस परंपरा को बचाने के लिए प्रत्येक वर्ष बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराता है। इस प्रतियोगिता में बच्चे तरह तरह के आकर्षक रंगोली बनाया हैं जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरेक्टर अभिषेक ने किया वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ वीके सिन्हा  उपस्थित रहे जबकि सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे वही मो. शहजाद,रणधीर कुमार,प्रकाश कुमार,संकेत रवि, सन्नी,मसूद आलम,राजा बाबू, राहुल, इमरान मौजूद रहे। जज के रूप में मृदुल शर्मा, करुणा सिन्हा, सुशील शर्मा, सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ,सृष्टि प्रिया उपस्थित रही।धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष आजाद खान ने किया।

डीएम ने स्वास्थ्य योजनाओं में लक्ष्य हांसिल करने का दिया निर्देश

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में डीएम ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य से जुड़ी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लक्ष्य हांसिल किया जाय।

 प्रखंडो में प्रति दिन 500 गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य :

आयुष्मान भारत के तहत गोल्ड कार्ड बनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक प्रखण्ड में प्रतिदिन पाँच सौ गोल्ड कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया जिसमे प्रखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत कार्यरत सभी सीएससी को भी सम्मिलित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत लगभग 13 लाख 50 हजार गोल्ड कार्ड बनाये जाने हैं जबकि अभी तक 80 हजार गोल्ड कार्ड हीं बनाये गये है। समीक्षा में पाया गया कि सितम्बर माह में 5500 कार्ड हीं बनाये गये हैं। उस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार प्रत्येक गरीब तक स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि जिन प्रखण्डों में पिछले माह 200 से कम कार्ड बना है वहाँ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक से स्पष्टीकरण किया जाय। बैठक में बताया गया कि जिला में 15 अस्पतालों को इस योजनान्तर्गत् पंजीकृत किया गया है।

जिला में एम्बुलेंस के माध्यम से मरीजों की निःशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है। जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि प्रतिदिन इसका स्ट्राइक रेट 8 से घट कर 7 हुआ है।  जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाली सभी प्रसूता को हर हाल में एम्बुलेंस से हीं उसके घर भेजना सुनिश्चित  किया जाय।

पूर्ण टीकाकरण में सुधार का निर्देश:

पूर्ण टीकाकरण की समीक्षा में पाया गया कि पूर्व के माह में जहाँ जिला का औसत 101 प्रतिशत रहा था वहीं इस बार यह 92 प्रतिशत पर गिर कर आ गया है। इसुआपुर, माँझी, रिविलगंज तथा नगरा में इसकी उपलव्धि उपेक्षाकृत कम पायी गयी। इस पर वहाँ के बीएचएम से स्पष्टिकरण करने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने की प्रशंसा :

जिलाधिकारी ने अमनौर, गड़खा और परसा में इसकी उपलब्धि 100 प्रतिशत से अधिक रहने पर प्रशंसा की और निदेश दिया कि किसी भी प्रखण्ड में यह उपलब्धि 100 प्रतिशत से कम नहीं रहना चाहिए। इससे संबंधित ड्यूलिस्ट को अद्यतन करने का भी निदेश दिया गया।

एएनसी (एन्टी नेटल केयर) की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिन प्रखण्डों का औसत जिला के औसत से कम है वहाँ के बीएचएम को पूरा करने का निर्देश दिया। एकमा, सदर छपरा, रिविलगंज में औसत कम पायी गयी। जिलाधिकारी के द्वारा एएनसी के चैथा चरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत दिया गया। वर्तमान में यह 57 प्रतिशत पाया गया।

सदर में अस्पताल में सुधार का निर्देश

सदर अस्पताल में भी इस संबंध में स्थिति  सुधारने का निदेश डीएस और हास्पीटल मैनेजर को दिया  गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निदेश दिया गया कि जननी बाल सुरक्षा योजना का कोई मामला लम्बित नहीं रहना चाहिए तथा संस्थागत प्रसव एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभन्वितों की सूची ई-जननी पोर्टल पर अपलोड होना चिहिए।

आमनौर, दिघवारा, लहलादपुर, मशरख और पानापुर में इन्ट्री शून्य पायी गयी।टीबी मरीजो की पहचान कर समुचित इलाज उपलब्ध कराएं

जिलाधिकारी के द्वारा टीबी के मरीजों की पहचान करने और उनका समुचित इलाज करने का निदेश देते हुए कहा गया कि इस सम्बंध में विकास मित्रों के साथ बैठक करे और महादलित टोलों में कैम्प लगायें। सारण जिला को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।जिलाधिकारी के द्वारा डेंगू और चिकनगुनिया के बचाव हेतु जल जमाव वाले क्षेत्रों में टोमोफोस का छिड़काव कराने का निदेश दिया गया। ग्लोबल आयोडीन अल्पता बचाव सप्ताह का आयोजन बैठक में बताया गया कि 21 से 27 अक्टूबर के बीच विश्व आयोडीन अल्पता बचाव सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को आयोडीन युक्त नमक का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे कई विमारियों से बचा जा सकता है जिलाधिकारी के द्वारा सभी स्थानांतरित एएनएम को 24 अक्टूबर तक हर हाल में नये पदस्थापन के स्थान पर योगदान कर लेने का निदेश दिया । बैठक में जिलाधिकारी के साथ प्रशिक्षु आईएएस  वैभव श्रीवास्तव सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, डीएस डॉ दीपक कुमार, डीसीएम बिजेंद्र कुमार सिंह, एमएनई भानू शर्मा, डीपीसी रमेश चन्द्र कुमार, डीपीओ आईसीडीएस वंदना पांडेय, सीडीपीओ, बीएचएम आदि उपस्थित थे।

दस दिवसीय हनुमान जयंती समारोह के सातवें दिन हुई विशेष पूजा

सारण : छपरा शहर मुख्यालय स्थिति मारुति मंदिर परिसर में चल रहे दस दिवसीय हनुमान जयंती समारोह के सातवें दिन आज मंगलवार को भगवान हनुमान की विशेष पूजा के साथ भगवान के दर्शन को लेकर नगर वासियों की भीड़ देखी गई।

वही भक्तों में आस्था इस कदर है कि पूरे मंदिर परिसर में खचाखच भीड़ बड़ी थी। उसी बिच भक्तों ने दीप को साक्षी बनाकर मंदिर परिसर में ही सुंदरकांड वा हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था। मौके पर मंदिर के पुजारी राघो तिवारी ने बताया कि इस 10 दिवसीय जयंती समारोह यज्ञ में मंगलवार को लेकर मंदिर समिति के तरफ से विशेष पूजा व शाम में आरती का आयोजन किया गया है तथा भक्ति में कथाक्षव प्रवचन दीवा कालीन व संध्याकालीन सत्रों में देश के नाम चिन्ह प्रवचन कर्ताओं के द्वारा धार्मिक कथाएं तथा प्रवचन दी जाती है। जिसमे पंछी देवी के प्रवचन को लेकर भक्तों में काफी उत्साह व देखने को मिल रहा है।

स्नेही भवन में भाजपा की हुई बैठक

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी सारण की बैठक जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में स्थानीय स्नेही भवन में संपन्न हुई बैठक में जिला चुनाव प्रभारी विधायक पूर्व विधायक मंडल चुनाव प्रभारी मंडल से चुनाव प्रभारी पूर्व अध्यक्ष गण उपस्थित थे। बैठक में जिला चुनाव प्रभारी मंडल सह प्राथमिक सदस्यता, सक्रिय सदस्यता, बूथ कमेटी, 370 पर धन्यवाद प्रस्ताव आदि की समीक्षा की 75% बूथों के चुनाव संपन्न हो गए हैं। बाकी बचे बूथों का 2 से 3 दिनों में चुनाव सम्पन्न चुनाव कराने का निर्देश दिया गया, बैठक में जिला चुनाव प्रभारी मृत्युंजय झा ने मंडल चुनाव हेतु दिशा निर्देश मंडल चुनाव प्रभारी को बताया चुनाव में पूर्ण पारदर्शिता हेतु 39 मंडल चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। जिला चुनाव प्रभारी मृत्युंजय झा ने कहा कि सारण जिला प्राथमिक सदस्यता एवं सक्रिय सदस्यता में बिहार में दूसरा स्थान पर है। कार्यकर्ता थोड़ी और मेहनत करें ताकि छपरा बिहार में प्रथम हो, जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि 31 अक्टूबर तक मंडल चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में पार्टी की लोकप्रियता बडी है, उपचुनाव समस्तीपुर सहित सभी विधानसभा उपचुनाव राजग गठबंधन जीतेगी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि हमें यथाशीघ्र संगठन का पूर्ण पुनर पर्व को सम्पन्न कर लेना है ताकि पार्टी 2020 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएगी।

राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि भाजपा गठबंधन हरियाणा एवं महाराष्ट्र चुनाव में दो तिहाई सीटों से सरकार बनाएगी, बैठक में छपरा विधायक डॉ सीएन  गुप्ता, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, रामदयाल शर्मा, प्राचार्य अरुण सिंह, बंशीधर तिवारी, राकेश सिंह, जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, श्रीकांत रमाकांत सोलंकी श्रीनिवास सिंह, शत्रुघ्न भगत, प्रमुख राहुल राज जिला, प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ,सुदामा तिवारी, बृजमोहन सिंह मदन सिंह, चौधरी बाबा, जयशंकर बैठा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनु सिंह, प्रो केवी सिंह, नरेशु सिंह, विवेक सिंह, शांतनु कुमार, अजय राय, सुशील सिंह, इंदर राय, बबलू मिश्रा, गामा सिंह राजेश कुमार सिंह राजेश ओझा, सुदर्शन ठाकुर, मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ ही कांग्रेसियों के परसा प्रखंड के अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना जी को माला पहना पहनाकर जिला अध्यक्ष ने पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराया है।

मामूली विवाद में अस्पताल परिसर में हुई चाकूबाजी, एक घायल

सारण : छपरा सदर अस्पताल परिसर में मामूली विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में मेडिकल स्टाफ सह एंबुलेंस यूनियन संघ का अध्यक्ष मोहम्मद मोबस्सिर हुसैन को चाकू लग गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जाता है कि चाकू मारने वाला भी एंबुलेंस संघ के कर्मी है, जो चार पाँच वार करने के बाद घटनास्थल से फरार हो गया।

अमित शाह के जन्मदिन पर फल किए वितरित

सारण : छपरा अमित शाह के जन्मदिन के अवसर पर सदर अस्पताल में फल वितरण किया गया। देश के निर्भीक व निर्णायक गृह मंत्री एवं विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित भाई अनिलचन्द्र शाह को युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज और सदस्यों के तरफ से जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं कोटि-कोटि शुभकामनाएं दी गई।  सदस्यों ने उनके स्वस्थ व चिरायु की कामना की। इस मौके पर मुख्य रूप से काजल कुमारी, विवेक चौहान, सन्नी खान, गौरव कुमार, विशाल, कृष्णा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

रंग ला रही अंतरा व छाया

सारण : छपरा अब जिले की महिलाएं परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के प्रति भी रुचि दिखा रही है। यह बदलाव परिवार नियोजन के बेहतर परिणामों की ओर इंगित करता है। जिले में मिशन परिवार विकास की शुरुआत के साथ ही नवीन गर्भ-निरोधक साधन की भी शुरुआत की गयी है। बच्चों के जन्म में अंतर रखने के उद्देशय से अंतरा और छाया के नाम से इसे वर्ष अक्टूबर 2017 में ही लॉंच किया गया था। यह नवीन साधन अब राज्य के सभी जिलों में उपलब्ध है।

जिला सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने बताया जिले में 4938 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन लगवाया है। जिसमें 2584 महिलाओं ने पहला डोज, 1279 महिलाओं ने दूसरा डोज, 688 महिलाओं ने तीसरा डोज एवं 387 महिलाओं ने चौथा डोज लिया है। जबकि जिले में 4227 महिलाओं ने छाया टेबलेट का इस्तेमाल किया है। धीरे-धीरे लोगों में अंतरा एवं छाया के प्रति रुझान बढ़ रहा है। 3 लाख से अधिक महिलाओं ने अपनाया साधन: परिवार नियोजन के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ॰ मोहम्मद सज्जाद अहमद ने बताया स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस वित्तीय वर्ष की अप्रैल माह से लेकर अगस्त माह तक राज्य में 3 लाख से अधिक महिलाओं ने अंतरा और छाया जैसे नवीन गर्भनिरोधक साधन को अपनाया है। जिसमें 1.64 लाख महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन एवं 1.54 लाख महिलाओं ने छाया गर्भ-निरोधक गोली का इस्तेमाल किया है।

अंतरा इंजेक्शन के तहत कुल चार डोज़ एक साल में दिये जाने का प्रावधान है। जिसमें 85236 महिलाओं ने अंतरा का पहला डोज़, 43541 महिलाओं ने दूसरा डोज़, 22866 महिलाओं ने तीसरा एवं 12993 महिलाओं ने चौथा डोज़ लिया है। आम लोगों को अंतरा एवं छाया के संबंध में जागरूक करने के लिए आशा एवं एएनएम स्थानीय स्तर पर सराहनीय कार्य कर रही हैं। सैंपल रेजिस्ट्रेसन सर्वे-2019 के आंकड़ो के अनुसार बिहार की कुल प्रजनन दर 3.2 है। जिसका अर्थ है बिहार में एक महिला अपने प्रजनन काल में 3.2 बच्चों को जन्म देती है। मिशन परिवार विकास के तहत वर्ष 2025 तक बिहार के प्रजनन दर को 2.2 तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें नवीन गर्भ-निरोधक साधन अंतरा एवं छाया के इस्तेमाल पर विशेष बल भी दिया जा रहा है।

बच्चों में अंतराल एवं अनचाहे गर्भ से बचाव के लिए दो नवीन गर्भ निरोधक- ‘अंतरा’ एवं ‘छाया’ की शुरुआत की गयी है। ‘अंतरा’ एक गर्भ निरोधक इंजेक्शन है, जिसे एक या दो बच्चों के बाद गर्भ में अंतर रखने के लिए दिया जाता है। इस तरह साल में चार इंजेक्शन दिया जाता है। ‘छाया’ गर्भ निरोधक एक साप्ताहिक टेबलेट है जिसका सेवन सप्ताह में एक बार करना होता है। साथ ही जब तक गर्भधारण नहीं करना हो तब तक इसका सेवन किया जा सकता है। साथ ही सरकार द्वारा अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर प्रति डोज या सूई लाभार्थी को 100 रूपये एवं उत्प्रेरक को भी 100 रूपये दिए जाने का प्रावधान है।

इनरव्हील क्लब ने मनाया दीप उत्सव

सारण : छपरा दीपावली के शुभ अवसर पर इनरव्हील क्लब सारण के सदस्यो ने साहेबगंज आर्य समाज स्कूल के समीप सदस्य संजू गोल्ड के अवास पर दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। दीप उत्सव के अवसर पर सभी सदस्यो ने 151 दीपों से शुभ स्वस्तिक का प्रतीक चिन्ह बना मां लक्ष्मी कि आराधना व पूजा किया और फुलझरी जलाकर दीपावली मिलन मनाया। वही सभी सदस्यो ने भक्ति मय गीतों व नृत्य कर मां लक्ष्मी के आराधना कर धन धान्य की प्राप्ती और समाज के सभी लोगों की सम्मान होने की कामना करते हुए एक दूसरे को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी एवं स्वादिष्ट लाजवाब फेलोशिप का आनन्द लिये।

दीपावली के अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल ने सभी से निवेदन किया कि दीपावली दीपों का त्यौहार है अतः आप सभी दीपावली के दिन अपने घर एवं दुकान पर सिर्फ मिट्टी के दिये में  तेल बत्ती कर जलाए और दीपावली मनाए और प्रदूषण को कम करने के लिऐ ज्यादा धुएं वाले पटाखे और तेज आवाज वाले पटाखे का इस्तेमाल कम से कम करे। इस कार्यक्रम मे क्लब की सचिव अनीता राज, सदस्य रूपा गुप्ता, तन्नु जायसवाल, संजू गोल्ड, शिल्पी कुमारी, सुषमा गुप्ता, किरण पांड़े, अंजू फैशन, रीना गुप्ता,कामिनी जायसवाल, रजनी गुप्ता,मंजू गुप्ता,चन्दा गुप्ता अंकिता जायसवाल, ममता अग्रवाल, सहित सभी सदस्यो ने हिस्सा लिया।

गोवर्धन दास पोखरा में मछलियों की मौत पर हड़कंप

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करिंगा हिरानीबाग स्थित गोवर्धन दास के पोखरा में पाली गई मछलियों की मौत से सोमवार को हड़कंप मच गई। असामाजिक तत्वों द्वारा तालाब में जहर डालने के कारण मछलियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है।

बताया जाता है कि गोवर्धन दास के ऐतिहासिक तालाब में पाली गयी मछलियों को मारा नहीं जाता। यहां घूमने आने वाले लोग मछलियों को दाना खिलाते रहे हैं। मुफस्सिल थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मछलियों की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। वैसे पोखरा में जहर डालने या किसी बीमारी के कारण होने की आशंका है।

मीणा अरुण के पति को 14 दिनों के न्यायिक में भेजा

सारण : छपरा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुल्ताना के न्यायालय में एसआईटी दरोगा सिपाही हत्या मामले में जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण के नामजद आरोपी पति अरुण सिंह को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में मंडल कारा छपरा भेज दिया।

विदित हो कि आरोपी अरुण सिंह दोहरे हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बंद थे जहाँ कोर्ट ने उन्हें हत्या मामले में बरी कर दिया।उसके बाद से ही छपरा पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कोशिश मे थी।

बताते चलें कि 20 अगस्त को मढ़ौरा बाजार के एलआईसी कार्यालय के  शिव बस्त्रालय के पास सात-आठ व्यक्ति उजले स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर एसआईटी के टीम पर शाम 6:20 पर हमला कर दिया गया था। जिसमें एसआईटी के दरोगा मिथिलेश कुमार साह तथा सिपाही फारुक आलम की मृत्यु हो गई थी एक सिपाही रजनीश कुमार घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजना पड़ा। उसी मामले में पुलिस ने सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था।

जिसमें जिला परिषद अध्यक्षा मीणा अरुणऔर उनके पति अरुण सिंह को भी आरोपी बनाया गया था घटना के बाद 26 अगस्त को पुलिस ने उन्हें जिला परिषद कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था तब से वह जेल में बंद है इसके अलावा पुलिस ने आठ-दस अप्राथमिक आरोपी बनाया था और गिरफ्तार किया था।

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया धरना प्रदर्शन

सारण : छपरा बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय इकाई सह प्रसव सेविका व ममता संघर्ष समिति के द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। जहा प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रमंडलीय मंत्री दीनानाथ शर्मा एवं समिति के राज्य मंत्री विजय सिंह तथा संघर्ष मंत्री वकील राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर के शिशु पार्क से एक रैली निकाल कर प्रमंडलीय कार्यालय के समक्ष पहुंची।

प्रमंडलीय चिकित्सा संघ के अध्यक्ष सिकंदर चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 9 नवंबर को सरकार के भ्रमिक विरोधी नीतियों की आलोचना को लेकर प्रमंडल कार्यालय के सामने प्रदर्शन में अपील की बात कही। सभा में प्रमंडलीय उपाध्यक्ष रामकी कुमारी, महिला उपसमिति के उपाध्यक्ष बिन्नी, पेंशनर एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव बैद्यनाथ प्रसाद सहित कई नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन की।

जहां मांगों में आशा व ममता की भांति मृत्यु के उपरांत 4 लाख का अनुदान आयुष्मान मित्र का पद सृजित कर वैक्सीन कोरियर नियुक्त किया जाए और महिला सहेली का पद सृजित कर 18000 मासिक वेतन मान के साथ ममता को नियुक्त किया जाए तथा ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 की दर से समय भुगतान किया तथा पूर्व के समझौते को लागू किया जाए जैसे मांगे रखें वही इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में आशा व ममता कार्यकर्ता तथा समिति के नेता गण मौजूद रहे।