वैशाली : पातेपुर के मध्य विद्यालय भेरौखड़ा के मैदान में मंगलवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उजियारपुर लोकसभा सीट महागठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह चुनाव सेमीफाइनल है तथा फाइनल चुनाव वर्ष 2020 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन के नेता सिर्फ तेजस्वी यादव ही होंगे तथा अन्य किसी के लिए यहाँ कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने की खातिर लालू यादव के पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाया गया और उन्हें नीच शब्द कहकर अपमानित भी किया गया। गरीबों की आवाज़ उठाने के कारण उन पर लाठी से जानलेवा हमला कराया गया।
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आरक्षण को बचाने तथा शिक्षा में सुधार लाने के लिये हो रही है। कुशवाहा ने बताया कि उनका लक्ष्य एक तो जदयू को हराना है तथा दूसरी तरफ भजपा को धूल चटाना है और इसीलिये वह दो जगह से चुनाव में उतरे हैं। भाजपा और जदयू ने उन्हें तथा लालू जी को बहुत परेशान किया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि महागठबंधन को भारी मतों से जितायें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो. इस्लाम ने की तथा संचालन पूर्व जिला पार्षद सीताराम राय ने किया। जनसभा के उपरांत उपेंद्र कुशवाहा ने पातेपुर के दर्जनों गांवों में रोड शो किया और कई जगह नुक्कड़ सभाएं भी की। इस अवसर पर विधायक प्रेमा चौधरी, रालोसपा के तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ई. मनोज कुमार के अलावा सत्येंद्र प्रसाद, राजकुमार सिंह, पारसनाथ चौधरी, हैदर अली, मनीष राय, आमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
(सुजीत सुमन)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity