विज्ञान प्रदर्शनी में आदर्श मॉडल सिटी ने लोगों का दिल जीता

0

नवादा : नवादा में पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आवासीय ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह आनंद मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ पकरीबरावां थाना के प्रभारी श्याम सुंदर पासवान ने किया।
इस दौरान उन्होंने जूनियर साइंटिस्ट की कला का जायजा लिया। मौके पर आदर्श सीटी एवं मॉडल सड़क को देख कर उन्होंने खूब सराहा। मॉडल का निर्माण करने वाले वर्ग नवम के छात्र प्रिंस कुमार, अवनीत कुमार, आर्यन राज, अंशु दीपक, मोहम्मद साहब, रंजन एवं राजीव को उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी बच्चे आने वाले भविष्य के जूनियर साइंटिस्ट हैं। वहीं दूसरी और वर्ग अष्टम के छात्र सुजीत नदीम, आलोक रंजन एवं विक्की द्वारा बनाए गए जेसीबी के मॉडल की खूब सराहना की। जब्कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए मॉडल का निर्माण मुस्कान गुप्ता, महावीर, मुशर्रफ, कहकशां परवीन, अंजली भारती एंड ग्रुप द्वारा बनाए गए मॉडल की भी उन्होंने सराहना की।
थानाध्यक्ष ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा बच्चों में इस प्रकार की प्रतिभा का निखार होना चाहिए। इसके लिए विद्यालय प्रशासन धन्यवाद के पात्र हैं जो इस तरीके का आयोजन बच्चों के लिए कराते रहते हैं। उन्होंने बच्चों से भी कहा कि आप सभी भावी भविष्य हैं। आप पर देश का विकास टिका है। मन लगाकर पढ़ें ताकि देश सेवा के आप काम आ सकें।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा लगाए गए आनंद मेले में एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन का भी लोगों ने लुफ्त उठाया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर अमन वर्मा, प्राचार्य एके वर्मा, अभिषेक कुमार, सुभाष पासवान, सुधा कुमारी, रानी कुमारी, पूजा कुमारी, लवली कुमारी, कुंदन मिश्रा, अजय प्रसाद सिंह, उत्तम कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here