नवादा : नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के लेदहा पंचायत के खैरा गांव में पानी के विवाद में घटित दोहरे हत्याकांड के मामले को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। नेताओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में आज यहां पहुंचे भाजपा के मुख्य सचेतक सह स्थानीय विधायक अनिल सिंह ने पीड़ित परिवारों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।
उन्होंने घटना को शर्मनाक बताये हुए कहा कि समाज में सभी को एक समान अधिकार है। आपस में मिलकर रहने से ही गांव का विकास संभव है। इसलिये गांव वासियों को मिलकर रहने की आवश्यकता है। पीङित परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि ईलाज व मुआवजा दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही दोषी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। बता दें कि खैरा गांव में पटवन विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा की गयी गोलीबारी की घटना में रिंकू देवी व प्रभु राजवंशी की मौत व एक महिला जख्मी हो गयी थी। घटना के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। मौके पर ज़िला मुखिया संघ के अध्यक्ष उदय कुमार व थानाध्यक्ष संजीव मौआर समेत भारतीय जनता पार्टी से जुड़़े कई लोग उपस्थित थे।
मृतक के आश्रित व जख्मी को उपलब्ध कराया मुआवजा
अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के लेदहा खैरा गांव में पिछले 03 अक्टूबर को हुई गोलीबारी में मृत के आश्रित व जख्मी को इलाज के लिए मुआवजा उपलब्ध करा या गया । समाहर्ता कौशल कुमार के आदेश पर रजौली एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद ने घर पर पहुंच कर चेक के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी।
बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी ने बताया कि मृतक इंदू देवी के पति को चार लाख 12 हजार रुपये व जख्मी रिंकू देवी व प्रभु राजवंशी को बेहतर ईलाज के लिये एक एक लाख रूपये का चेक उपलब्ध कराया गया । इसके पूर्व मृतक के आश्रित को सामाजिक सुरक्षा के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि के तहत 3 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी थी। मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, थानाध्यक्ष संजीव मौआर समेत कई लोग मौजूद थे ।