वैलेंटाइन सप्ताह में युवक को पेड़ से लटकाया। पुलिस कह रही आत्महत्या

0
a man found hanged off tree in Udwantnagar police station

आरा : वैलेंटाइन सप्ताह में आरा-मुगलसराय रेलखंड पर महतवानीया और जगजीवन हाल्ट के बीच पिलर नंबर 498 के समीप सेमर के पेड़ पर एक युवक की लाश टंगी मिली है। इस घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है।
रविवार को पेड़ से लाश लटके होने की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

The police are investigating into the case

पुलिस द्वारा युवक की पहचान नहीं हो पाइ है। लेकिन, स्थानीय लोगों के अनुसार, घटनास्थल के पास से गुलाब फूलों की पंखुड़ियां और एक डायरी मिली है। डायरी के आधार पर कहा जा रहा है कि युवक नालंदा जिले का रहने वाला है। घटनास्थल से मिले साक्ष्य बता रहे हैं कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। वहीं उदवंतनगर थाना के अनुसार यह आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है।
बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here