छपरा : सारण जिलांतर्गत मसरख थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक कार भी जब्त की गई है। जबकि इस मामले से जुड़े कई अन्य धंधेबाज मौके से भागने में सफल रहे। वहीं गिरफ्तार धंधेबाजों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कुछ और मामलों का खुलासा होने की संभावना है।