छपरा : सारण शहर के काशी बाजार स्थित सेंट जोसेफ हाई स्कूल के छात्र—छात्राओं ने उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर एक रैली का आयोजन किया। लोगों को जागरूक करते हुए बच्चे शहर के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए ‘जागो ग्राहक जागो’, ‘उपभोक्ता कानून का इरादा, ग्राहक की सुरक्षा का वादा’ जैसे नारे लगा रहे थे। बाद में बच्चों ने शहर के नगर पालिका चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ यूके सिंह ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया तथा कहा कि उपभोक्ताओं को आज सबसे ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है। खासकर डिजिटाइजेशन और ऐड के युग में जहां बाजारवाद हावी है। रैली का नेतृत्व उप प्राचार्य अर्चना ओझा और समन्वयक रमन कुमार ने किया।