नवादा : नवादा जिले में हाड़कंपाती ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। ठंड से लोगों के मरने व बीमार पङने का सिलसिला शुरू हो गया है। नगर के ज्ञान भारती विद्यालय में कई छात्र ठंड का शिकार हो गए हैं। इनमे से कुछ को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ज्ञान विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले कुछ लङके अचानक ठंड के शिकार हो गए। उनमें से गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के लखपतबिगहा के छात्र को आनन—फानन में ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार छात्र की हालत खतरे से बाहर है।
बता दें कि पछुवा हवा के कारण ठंड में काफी बृद्धि हुई है। ऐसे में बच्चे, बूढ़े व जवान ठंड का शिकार होकर सरकारी व निजी क्लीनिकों में ईलाज के लिए आ रहे हैं। यहां तक कि निजी विद्यालयों के छात्रावास में रहने वाले बच्चे भी ठंड का शिकार होने लगे हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity