Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

थानाध्यक्ष ने दिया मानवता का परिचय, प्रवासी मजदूरों को कराया नाश्ता

डोरीगंज : वैश्विक महामारी का रूप ले चूका कोरोना वायरस के कारण चारों तरफ हाहाकार मची हुई है। प्रवासी मजदूर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, आसाम और बंगाल से पैदल ही अपने घरों को चल दिए हैं। ऐसे में कई जगह पुलिस प्रशासन द्वारा कहीं प्रताड़ित भी किया जा रहा है, तो कहीं उन्हें भोजन तथा पानी भी दिया जा रहा है।

रविवार को डोरीगंज थाना अध्यक्ष ने आरा-छपरा पुल के पास बैरियर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान दो ट्रकों को देखकर प्रशासन ने जब उसकी जाँच की तो उसमें बहुत सारे मजदूर बैठे हुए पाए गए। उनसे पूछे जाने पर उन्होंने डरते हुए बताया कि वे छपरा जिले के आसपास के हैं सवारी नहीं मिलने के कारण ट्रक से चल दिए हैं। कईयों की स्थिति भूख तथा पानी से बेहाल था डोरीगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान उन्हें बिस्कुट तथा पानी पिलाकर सदर प्रखंड स्थित आइसोलेशन कैंप भेजें उनके इस तरह के कार्य के लिए लोक सराहना कर रहे हैं।