सोनपुर मेला की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन

0

छपरा : विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक सारण जिलाधिकारी सुब्रतकुमार सेन की अध्यक्षता में सोनपुर अनुमंडल सभागार में आयोजित की गयी जिसमें विधायक रामानुज प्रसाद, उपविकास आयुक्त रोशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर सोनपुर समेत समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस मौके पर साफ—सफाई, विद्युत की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था आदि जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ससमय व्यवस्था करने की बात कही गई। इसके अलावा गंगा स्नान को लेकर वोटिंग की व्यवस्था तथा गोताखोरों की समुचित व्यवस्था को लेकर भी विशेष निर्देश दिया गया। मेले में खास जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी बात कही गई। विधायक रामानुज प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस मेला का पौराणिक, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व होने के साथ—साथ आर्थिक महत्व भी है। यहां के लोगों को रोजगार भी मिलता है। अत: हमें यहां आनेवाले लोगों की सुविधा के लिए एड़ी—चोटी का जोर लगाना होगा ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here