छपरा : विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में कल रात अचानक आग लग गयी। आग के कारण वहां अफरा—तफरी मच गई। बताया जाता है कि मेले के प्रदर्शनी ग्राउंड में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेजी से उठने लगी कि प्रदर्शनी ग्राउंड में लगाई गई दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं। जिला अधिकारी ने बताया कि आग का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है।