शिक्षक संघ के नेताओं ने डीपीओ कार्यालय में की तालाबंदी

0

छपरा : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं के द्वारा पूर्व में दिए गए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को सूचना के अनुसार आज प्रमंडल के नेताओं ने डीपीओ स्थापना के कर्मचारियों को बाहर निकाल कर कार्यालय में तालाबंदी करते हुए अपनी मांगों को रखा। ससमय कार्य नहीं होने पर आंदोलन की भी बातें उन्होंने कहीं। वहीं अधिकारियों का कहना था कि सातवें वेतनमान के भुगतान के साथ एरियर का भुगतान हो। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर पदाधिकारी का घेराव किया गया और तालाबंदी भी की गई। शिक्षक संघ के जिला सचिव राजा जी राजेश, अध्यक्ष भरत प्रसाद, परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, संयुक्त सचिव पुनीत रंजन, विष्णु कुमार, सुजीत कुमार सिंह, प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह, राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह, शिक्षक नेता जटी विश्वनाथ मिश्रा, विश्वजीत चंदेल, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के समरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों शिक्षकों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। जबकि तालाबंदी के बाद डीपीओ स्थापना कार्यालय पहुंचे तथा लिखित आश्वासन व समझौते के बाद तालाबंदी हटाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here