वैशाली : भगवानपुर थाना क्षेत्र के एनएच 22 पर वारिसपुर गांव के समीप रविवार की रात स्कॉर्पियो की ठोकर से एक मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान करीब 45 वर्षीय मो. नईम में रूप में हुई है जो हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के नुनपुर घरहारा गाँव के निवासी नूर मोहम्मद का पुत्र बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वैन का पहिया ज़ोर की आवाज़ के साथ फट गया था। जिसे बनाने के लिए मृतक पहिया खोल रहा था और इसी दौरान स्कार्पियो से ठोकर लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी भगवानपुर में भर्ती करवाया। पर घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
घटना के विरोध में सोमवार की सुबह मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने घटना के विरोध में और मृतक के परिजन को मुआवजा के लिए चकचमेली एवं मंसुरपुर सराय के समीप एनएच 22 को जाम कर दिया। मंसूरपुर सराय में जाम की सूचना मिलते ही सराय थाना पुलिस ने जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझा-बुझा कर चकचमोली भेज दिया। जहाँ पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये दिए गये। तब जाकर यातायात सुचारू हो पाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक एनएच जाम रहा। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई एवं आने-जाने वाले यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस संबंध में भगवानपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ठोकर मारने वाले स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया गया है। परंतु, आरोपी चालक भागने में सफल रहा है।
दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में अधेड़ की मौत
वैशाली : मुज़फ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस घटना में एक अधेड़ की मौत भी हो गयी है। यह घटना आज सोमवार की दोपहर मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य मार्ग में करौना चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई। बताया जाता है कि मृतक रामाशीष दास मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ग्राम का रहनेवाला है। दूसरा बाइक सवार अपनी बाइक छोड़ कर घटना स्थल से फरार हो गया। कटहरा ओपी पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर ली है तथा आगे की जांच शुरू कर दी है। दूसरे बाइक के नंबर से इसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।
(सुजीत सुमन)