सारण एकेडमी में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

0

छपरा : विज्ञान की दुनिया में एक कदम आगे बढ़ते हुए सारण एकेडमी स्कूल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान परिषद के निवेदन समिति के अध्यक्ष एमएलसी केदार नाथ पांडे ने सारण उन्नयन कार्यक्रम के तहत स्मार्ट क्लास का फीता काटकर व दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता कर रहे जिला व प्रमंडल के पूर्व सचिव सुमन प्रसाद ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक संघ विजय ठाकुर ने किया। विद्यालय के प्राचार्य व सारण अनुमंडल शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रामाज्ञा प्रसाद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय की प्रगति में छात्रों का अहम सहयोग रहता है। इस अवसर पर उपस्थित प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सीन, जिला सचिव राजा जी राजेश तथा जिला शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव विद्या शंकर विद्यार्थी, अवकाश प्राप्त शिक्षक जट्टी विश्वनाथ मिश्र सहित दर्जनों शिक्षकों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट गाइड के छात्रों ने आए हुए अतिथियों के सामने परेड किया जबकि छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत पुष्प वर्षा कर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here