नवादा : नवादा जिले की अकबरपुर पुलिस को दारू के धंधेबाजों के खिलाफ आज एक बड़ी कामयाबी मिली। अकबरपुर थाना अंतर्गत डकरा गांव के एक ईंट भट्ठा के समीप अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एसआई नंदकिशोर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर दिया तथा 20 लीटर महुआ शराब समेत एक निर्माता को धर दबोचा। हालांकि शराब कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा। गिरफ्तार शराब निर्माता ने पुलिस को कारोबारी का नाम नंदू गिरी बताया है जिसका घर परतो करहरी गांव बताया जा रहा है।
180 पाउच देशी शराब व बाइक जब्त, दो गिरफ्तार
नवादा में गोविन्दपुर पुलिस ने दर्शन गांव में छापामारी कर झारखंड निर्मित 200 एमएल के 180 पाउच देशी शराब के साथ एक बाईक को जब्त किया है। इस क्रम में दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को झारखंड राज्य के बासोडीह से मोटरसाइकिल से शराब की बङी खेप गोविन्दपुर की ओर ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली। वाहनों की जांच के क्रम में मोटरसाइकिल नम्बर जे एच 11ए 5911 पर झारखंड निर्मित देशी शराब के 180 पाउच बरामद होते ही बाइक को जब्त कर लिया गया। इस क्रम में वाहन पर सवार सतगांवा के पचौरी गांव के मिथलेश चौधरी व विकास कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरी ओर अकबरपुर थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने नेयापुर गांव के जगलाल ईंट भट्ठा के पास छापामारी कर भत्तु मांझी को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को जेल भेजा गया है।