छपरा : विजय दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब आफ सारण सिटी ने बांग्लादेश के रोट्रेक्ट क्लब आफ मौलवी बाजार डिलिजेनट सिटी के साथ मिलकर स्थानीय कला पंक्ति आर्ट पेंटिंग स्कूल में आर्ट मास्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में नितीश प्रसाद ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने इंटरनेशनल पेंटिंग सर्टिफिकेट देकर विजेता नितीश प्रसाद को सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रतियोगिता में जीत हार होती रहती है। हारने वाले प्रतियोगियों को हताश होने की जरूरत नहीं है बल्कि अपनी कमी को दूर करने की जरूरत है। जिससे अगली प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त कर सकें। इस दौरान कला पंक्ति स्कूल के संस्थापक सेंड आर्टिस्ट अशोक कुमार,रोटरी सारण के अध्यक्ष रोटेरियन राजेश जयसवाल, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष रोट्रेक्टर सुधांशु कुमार कश्यप, प्रोजेक्ट चैयरमैन निरव कुमार, निकुंज कुमार समेत आर्ट स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity