छपरा : सारण शहर के नगर निगम भवन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु आज एक धर्मसभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि विश्वहिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद पांडे ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई में देर होना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण हिंदू समाज की इच्छा है कि राम मंदिर जल्द से जल्द बने। इसके लिए देशभर में धर्म सभा आयोजित की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री राम मंदिर के भवन निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा रहा है। हम सबों को संकल्प करना है कि मंदिर वहीं बनाएंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह भी किया कि न्यायालय में दिन—प्रतिदिन सुनवाई करवाए और आवश्यकता पड़ने पर कानून बना कर मंदिर निर्माण करवाएं। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धर्मनाथ मंदिर के महंत बिंदेश्वरी पर्वत, विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, प्रांत अध्यक्ष कृष्ण देव झा, प्रांत मंत्री अशोक श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक विजय कुमार सिंह सहित आगत अतिथियों ने अपना मंतव्य रखा। मंच संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री धनंजय कुमार तथा जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार गुप्ता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में कमलाकर मिश्रा, वेद प्रकाश गुप्ता, सुरेश श्रीवास्तव, भगवती जगाती, जय प्रकाश वर्मा, धीरज सिंह, प्रकाश रंजन निक्कू, जट्टी विश्वनाथ मिश्र, चंदन गंगोत्री, सोनू, पप्पू, प्रेम रंजन, बबलू शर्मा, आकाश, अपूर्वा अनमोल, संजय राय, वीरेंद्र गोस्वामी, सोनू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।