रजौली अस्पताल में प्रसव के बाद बच्ची की मौत, हंगामा

0

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल अस्पताल में एक नवजात बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत पर परिजनों ने गहरी नाराजगी जताते हुए अस्पताल के एएनएम व जीएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया।
सिरदला प्रखंड क्षेत्र के खनपुरा गांव के पप्पू सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी चंचला (35वर्ष) को प्रसव के लिए बुधवार की शाम में 5:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया। संध्या 6 बजे बच्ची का जन्म हुआ। जन्म के दौरान बच्ची स्वस्थ्य थी। आधा घंटा तक सही-सलामत रहने के बाद उसकी मौत हो गई। जीएनएम नितु कुमारी व आशा कुमारी ने बच्चे की सही देखभाल नहीं की जिससे उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में मौजूद कुव्यवस्था के खिलाफ हंगामा करने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर रही जीएनएम की लाापरवाही के कारण बच्ची की मौत हो गई।हंगामे को लेकर ड्यूटी पर रहे चिकित्सक रशीद मलिक ने सूचना थाने को दी। उसके बाद थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार दल बल के साथ अस्पताल पहूंच कर हंगामा कर लोगों खदेड़ा व खनपुरा निवासी द्वारिका सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

swatva

इस बाबत अस्पताल के उपाधीक्षक एनके चौधरी ने बताया कि एएनएम और जीएनएम की कोई गलती नहीं थी।प्रसव के दौरान ही मरी हुई बच्ची जन्मी थी। हालांकि हंगामे के बाद बीडीओ प्रेमसागर मिश्र व अंचलाधिकारी अरशद अली व स्थानीय राजद विधायक प्रकाश वीर अपने सहयोगियों के साथ अस्पताल पहुंचे और बच्ची के परिजन को बुलाकर समझौता कराया । कहा कि अस्पताल में कुव्यवस्था व्याप्त है। विधायक ने परिजनोंं के समक्ष ही डीएम व सिविल सर्जन नवादा से दूरभाष पर बात कर कहा कि अस्पताल में चल रहे प्रसव केंद्र में महिला चिकित्सक के नहीं रहने के कारण आये दिन किसी न किसी नवजात की मौत होते रहती है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल जीएनएम के सहारे चल रहा है। विधायक ने डीएम व सिविल सर्जन से महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की । साथ ही एंबुलेंस की कमी सेेेे जूझ रही अस्पताल के लिए कम से तीन एंबुलेंस की मांग डीएम से की। डीएम ने महिला चिकित्सक व एक एंबुलेंस सप्ताह दिन के भीतर उपलब्ध कराने का आश्वासन विधायक को दियाा है। बहरहाल मामला जो भी हो परिजनों में घटना से काफी आक्रोश देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here