पुलवामा हमला : सिवान में वकीलों ने निकाला जुलूस, बंद रही दुकानें

0

सिवान : पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर सिवान जिला विधिज्ञ संघ ने आज अपने को न्यायिक कार्यों से अलग रखा! इस अवसर पर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह एवं सचिव शंभू दत्त शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एक जुलूस निकाला जो पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए स्थानीय जेपी चौक तक गया। वहा जुलूस एक सभा मे तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारी अधिवक्ता पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन के बाद विधिज्ञ संघ भवन में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत को नमन किया गया। सरकार से निर्णायक लड़ाई लड़ने की अपील की गयी। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने बाहरी दुश्मनों के साथ ही देश का दानापानी खाकर देश से गद्दारी करने वालों को भी सबक सिखाने की मांग की गयी। सभा के अंत मे 2 मिनट का मौन रखकर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गयी । वहीं दूसरी ओर आज पूरे सिवान शहर में व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखी तथा पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शहर में पूरा दिन विरोध प्रदर्शन चलता रहा।
विजय पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here