Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

प्रोग्राम पदाधिकारी ने प्लस 2 स्कूल का किया औचक निरीक्षण

नवादा : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर नालंदा के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अरिंजय कुमार ने इंटर विद्यालय पकरीबरावां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों के पढ़ाने के तरीके की जानकारी ली। उन्होंने संचालित कक्षा तथा बच्चों की प्रार्थना सभा का जायजा लिया व बच्चों को कई आवश्यक निर्देश दिए। बच्चों को उन्होंने सरकारी स्तर पर मिलने वाली सहायता राशि—पोशाक व छात्रवृत्ति सहित अन्य लाभों की जानकारी दी तथा बच्चों से पोशाक एवं छात्रवृत्ति तथा साइकिल राशि मिलने की जानकारी प्राप्त की।
बच्चों को उन्होंने बताया कि निर्धारित समय में स्कूल पहुंचे व अपने विद्यालय में ही रहकर पठन पाठन का कार्य करें। सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कोई कमी नहीं है। कई प्रतिभावान शिक्षक विद्यालय में नियुक्त हैं। सिर्फ लोगों की ऐसी मंशा बन गई है कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई नहीं होती है। तदुपरांत उन्होंने विद्यालय के कई आवश्यक पंजियों की भी जांच की। मौके पर नालन्दा शिक्षा विभाग के मनोज कुमार, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव कुमार प्रसाद, राजीव कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।