प्रवेश पत्र को लेकर फिर फूटा छात्रों का गुस्सा, पथ जाम

0

नवादा : स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं करने पर छात्रों ने नवादा-गया पथ को आज फिर जाम कर दिया। शोभिया मंदिर के पास पथ पर आगजनी भी की गयी। इस क्रम में सीताराम साहू कॉलेज में तोड़फोड़ कर उपस्करों को भारी नुकसान पहुंचाया गया। बाद में मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ अनु कुमार व एसडीपीओ विजय कुमार झा छात्रों को समझा बूझाकर जाम को समाप्त करा यातायात चालू करवाया।

स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा एक अक्टूबर से आरंभ होनी है। अबतक एडमिट कार्ड न मिलने व मगध विश्वविद्यालय द्वारा जिले के कई कालेजों की मान्यता रद्द करने के कारण इन काॅलेजो के छात्रों का भविष्य अंधरकारमय हो गया है। ऐसे में पिछले तीन दिनों से जिले के छात्र विभिन्न संगठनों के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन का असर यातायात पर पङ रहा है। नवादा—गया पथ को सुबह से ही छात्रों द्वारा शोभिया मंदिर के पास जाम किये जाने से नवादा _ गया व राजगीर आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

swatva

पथ दुर्घटना में एक की मौत, तीन जख्मी

नवादा :उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31 पर रजौली—नवादा पथ पर सिमरकोल मोङ के पास मोटरसाइकिल व रिक्शा की टक्कर में एक की मौत हो गयी जबकि महिला समेत तीन जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिए रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल व रिक्शा को जब्त किया है।

बताया जाता है कि अनुमंडल बाजार के महसय मुहल्ले के गोगा राजवंशी व दरबारी राजवंशी रिक्शा से सिमरकोल सामान लाने जा रहे थे। इसी क्रम में रिक्शा मोङने के क्रम में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार से उसकी टक्कर हो गयी जिसमें सभी चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से चारों को रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से गोगा राजवंशी को बेहतर ईलाज के लिये सदर अस्पताल स्थानांतरित किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here