वैशाली : पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में शनिवार की सुबह एक साइबर सेल के अवर निरीक्षक ने अश्लील वीडियो डाल दिया। बताया जाता है कि आरोपित रंगीन मिजाज़ दारोगा जी अभी नवादा में चुनाव ड्यूटी कर रहे हैं। अब सब इतनी अश्लीलता सरेआम तो झेल नहीं सकते, सो वीडियो पोस्ट होने के साथ ही ग्रुप से जुड़े पुलिस पदाधिकारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व मीडिया के लोग धीरे-धीरे पलायन करने लग गए। बात कुछ ऐसी फैली कि व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो डालने की सूचना डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय तक जा पहुँची। अब बिहार के पुलिस कप्तान से पुलिस का यह रूप खुल कर सामने आता हुआ बर्दाश्त नहीं हो पाया; उन्होंने गंभीरता से क्षति नियंत्रण करते हुए वैशाली जिले के पुलिस कप्तान को उक्त दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दे दिया। बड़े साहब के निर्देश के बाद जिले के आरक्षी अधीक्षक डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने अवर निरीक्षक बलवंत कुमार सिंह को “कारण बताओ” नोटिस जारी कर दिया है। डीजीपी साहब के निर्देश पर पूरे बिहार में थाना स्तर पर “साइबर सेनानी” नाम का व्हाट्सएप ग्रुप बनवाया गया है। इस ग्रुप का उद्देश्य है कि थाना क्षेत्र में होने वाली विभिन्न गतिविधियों तथा शांति समिति की बैठक आदि की सूचना को साझा किया जा सके। पर इस साइबर सेनानी ग्रुप का उद्देश्य साइबर सेल के दरोगा जी समझ नहीं पाए और थोड़ी मस्ती (जान-बूझकर/अनजाने) कर ली। पुलिस अधीक्षक डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि “साइबर सेनानी” व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट करने के आरोपित दारोगा से शो कॉज़ किया गया है। पर वे फिलहाल नवादा में चुनावी ड्यूटी पर हैं। दारोगा से शो कॉज़ का जवाब मिलने पर निर्वाचन आयोग को इससे अवगत कराया जायेगा।
(सुजीत सुमन)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity