Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

दरभंगा बिहार अपडेट

पत्रकार की हत्या की धमकी संबंधी वीडियो वायरल, आईजी से मिले जर्नलिस्ट

दरभंगा : पत्रकार की हत्या की साजिश संबंधी वीडियो वायरल करने को लेकर आज आल इंडिया रिर्पोटर एसोसिएशन के अध्यक्ष भवन मिश्रा एवं उपाध्यक्ष कौशल किशोर कर्ण के नेतृत्व में पत्रकारों का एक शिष्टमंडल दरभंगाा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दरार से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इसमें जिक्र किया गया कि 29 दिसंबर को दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के नाग मंदिर के पास सुनील राय की हत्या के बाद इसके एक अभियुक्त विपिन राय द्वारा फेसबुक पेज पर वीडियो वायरल कर यह सूचना देने कि हत्या एक दैनिक अखवार के पत्रकार राकेश कुमार नीरज की करनी थी, लेकिन भेद खुल जाने के डर से गोली उस पर चलाई गई जो सुनील राय को लगी। पत्रकारों ने पुलिस महानिरीक्षक से मांग की कि वीडियो के पीछे का सच उजागर किया जाए और इसमें शामिल लोगों को बेनकाब किया जाए। पत्रकारों ने कहा है कि 72 धंटे के अंदर मामले का उदभेदन नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक पंकज दरार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ सदर को आदेश दिया कि मामले का शीघ्र उदभेदन किया जाए। शिष्टमंडल में कोशल किशोर कर्ण, नासिर हुसैन ,अमर कुमार मिश्रा, संजय दास, पकंज आनंद, अभिषेक कुमार, शशि नाथ सिंह,लक्ष्मन कुमार, अभिनव सिंह, सुरज कुमार, रजंय कुमार, प्रभात पांडे, राहुल गुप्ता, इरफान अहमद पैदल, दिलिप झा,अशोक कुमार, सत्येंद्र सिंह अब्दुल कलाम गुड्डु, प्रभास रंजन, प्रवीर मेहरोत्रा,इम्तियाज अहमद, राज कुमार रंजन, चंद्रजीत कुमार, पंकज महासेठ, अरूण कुमार शर्मा, अवदेश कुमार, मनोज झा, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
मुरारी ठाकुर