पटना सिटी : कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में सिमटने को मजबूर हो गए हैं। ऐसे में बिहारी मजदूर अत्यंत बुरे हाल में हैं। लॉक डाउन के दौरान सेवा बस्ती में जरूरतमंद लोगों के बीच कार्यकर्ता संजीव कुमार यादव ने मंगल तालाब की स्लम बस्ती की बीच सैंकड़ों महिलाओं के बीच आटा, चावल, आलू, नमक- तेल और हाथ धोने का साबुन वितरित किया।
संजीव यादव ने बताया कि सामग्री वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए सफेद घेरे बनाये गए थे। लोगों के हाथ सैनेटाइज से साफ कराया। सामग्री लेने वालों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए संयम, सफाई और दूरी बना कर रहने को कहा गया। इस कार्यक्रम में श्यामसुंदर शर्मा, मनोज कुमार यादव अवनीश श्रीवास्तव,सौरव राय, पप्पू मोदी,रजनीश रंजन,मल्लू साव,हिमांशु कुमार ने पूरा सहयोग किया।
इसी तरह से एक और समाजसेवी जो मूलतः जहानाबाद के मई गांव के रहने वाले व्यवसाई रंजीत का सेवा सहायता अभियान आज भी जारी रहा, दिल्ली से सड़क मार्ग से पहुंचे मजदूरों व उनके परिजनों को समय से भोजन व अन्य सहायता उपलब्ध कराया। साथ ही उन्हें चिकित्सकीय परामर्श लेने और उसी के अनुसार कार्य करने को कहा।
सेवा भारती गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों के सहयोग से बस्तियों में जरूरतमंदों के बीच भोजन, अनाज, हैंड वॉश जैसे सामान वितरित कराए।
कोरोना को लेकर उत्पन्न इस संकट की घड़ी में अभी भी बहुत सारे लोग गरीबी में जीवन बसर करने वाले मजदूरों की सहायता कर रहे हैं।