Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट शिक्षा

PWC: इमैजिकेशन-2024 में छात्राओं ने दिखाया छायांकन कौशल

पटना: पटना वीमेंस कॉलेज के जनसंचार विभाग में सोमवार को इमैजिकेशन—2024 नाम से फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विषय था— पर्सपेक्टिव (दृष्टिकोण)। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सिस्टर एम. रश्मि ए.सी. ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और सभी तस्वीरों का बारीकी से मूल्यांकन किया।

अपने संबोधन में उन्होंने छात्राओं की मेहनत और विषय की समझ की तारीफ़ की और कहा की सभी तस्वीरें जीवंत हैं। आईक्युएसी के सहायक समंवयक आलोक जॉन ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए आमजीवन में तस्वीरों के महत्व पर छात्राओं से बात की। इस आयोजन में छठे सेमेस्टर की छात्राओं ने छायांकन के शिक्षक प्रशांत रवि के मार्गदर्शन ने कैमरे व स्मार्टफोन का प्रयोग कर तस्वीरें उतारीं व तकनीकी कला कौशल दिखाया। जनसंचार विभागाध्यक्ष रोमा ने छात्राओं को इस आयोजन के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कॉलेज की उप प्राचार्य डॉ. सिस्टर एम. तनिशा एसी ने प्रदर्शनी को देखा और छात्राओं से उनकी तस्वीरों के बारे में बात की और तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा की। इस फोटो प्रदर्शनी को विभिन्न विभागों से संकाय सदस्य और छात्राओं ने देखा और सराहा। सभी ने प्रदर्शित चित्रों की बहुत प्रशंसा की साथ ही अपनी प्रतिक्रिया प्रतिपुष्टि पुस्तक में भी दर्ज़ की। जनसंचार विभाग की प्रमुख रोमा के साथ ही विभाग के अन्य संकाय सदस्य प्रशांत रवि, दिव्या गौतम, अंकिता, अजय कुमार झा, गौरव अरण्य और डॉ. अपराजिता पाठक आयोजन में उपस्थित रहे।

Comments are closed.