पटना : सीतामढ़ी के पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा ने आज रालोसपा से इस्तीफा दे दिया और एक नया गुट बनाने की घोषणा की, उस गुट का नाम रखा है राज कुमार शर्मा गुट। रामकुमार शर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा की सभी पांच सीटों का उन्होंने सौदा किया है। एक मोटी रकम लेकर सीटों को बेचने का काम किया है। पार्टी में सौदेबाजी होती हो वैसे पार्टी में रहना मैं मुनासिब नहीं समझता। रामकुमार शर्मा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने उनसे सीतामढ़ी से टिकट देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने नहीं दिया। आगे उन्होंने कहा कि मोतिहारी सीट को तीन बार बेचने का काम किया है। सीतामढ़ी सीट पर उन्होंने एक ऐसे आदमी को टिकट दिया है जो अभी तक जेडीयू का सदस्य है। इस अवसर पर रालोसपा के कभी सबसे खास चेहरा रहे प्रदीप शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 45-45 लाख रुपये लेने की बात खुद उपेंद्र कुशवाहा भी मान चुके हैं। प्रदीप शर्मा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने बाद में उनसे 15 करोड़ की मांग की थी और उसका सबूत भी उनके पास है।
मधुकर योगेश