एमएलए अमरेन्द्र हुए भूमिगत, यूपी जाने की खबर

0

तेजस्वी हैं एक्शन में

गोपालगंज में तिहरे हत्याकाण्ड के बाद विपक्ष गरमा गया है। खासकर, तेजस्वी प्रसाद यादव फार्म में आ गये है। पटना से गोपालगंज जाने के क्रम में उन्हें क्रमशः तीन जिले पार करने होंगे। और, अभी लाॅकडाउन है। लाजिमी है, उनके जाते ही वहां उनके समर्थकों की भीड़ एकत्र होगी। सो, उनकी आॅरिजिनेटिंग प्वाईन्ट पटना से ही प्रशासन ने उन्हें जाने से मना कर दिया।

मृतक परिवार था पहले माले समर्थक, अब राजद में

गोपालगंज में गैंगवार शुरू है। हालांकि गैंगवार का जमाना थम-सा गया है। अन्डरवल्र्ड ने अपना-अपना इलाका बांट लिया है। पर, हाल में गोपालगंज जिले में तीन हत्याएं हुईं। एक ही परिवार के। पहले वह परिवार माले समर्थक था। अब, राजद समर्थित हो गया था। आरोप सत्ता पक्ष के विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय, उनके बढ़े भाई सतीश पांडे तथा उनके पुत्र मुकेश पांडे पर लगा है। सतीश पांडे और उनके बेटे मुकेश पांडे अरेस्ट हो गये हैं।

swatva

प्रशासन सतर्क

उनकी अरेस्टिंग के बाद मामला को गरम होते देख प्रशासन सतर्क हो गया है। सोशल डिस्टेस्टिंग का भी मामला है।
प्रशासन को जानकारी मिली है कि उनके जाने कें क्रम में जगह-जगह उनके समर्थक भी रहेंगे। छपरा में उनके जाने को लेकर संवेदनशीलता बढ़ी हुई है। छपरा उनके पिता लालू प्रसाद यादव का प्रभाव क्षेत्र है।
प्रशासन को जानकारी मिली है कि वहां से एक हुजूम ही उनके साथ रवाना होगा। सो, यात्रा पर ही प्रतिबंध लगा दिया। तेजस्वी विधायक अमरेन्द्र पांडेय की अरेस्टिंग पर अड़े हैं। जबकि वे भूमिगत हो गये हैं। जानकारी मिली है कि वे यूपी का मार्ग चुन लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here