खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में भाग लेने के लिए बिहार टीम रवाना

0

पटना : ‘द्वितीय खेलो इंडिया’ नेशनल विंटर गेम्स में भाग लेने के लिए बिहार की टीम बुधवार को रवाना हो गई। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में यह प्रतियोगिता 25 फरवरी से 02 मार्च तक चलेगी। इस संबंध में बिहार स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गौतम कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार की पुरुष एवं महिला टीमें दोनों प्ररूपों में भाग लेंगी। स्कीइंग में अल्पाइन और नॉर्डिक तथा स्नोबोर्डिंग के अलग-अलग इवेंट में खिलाड़ी अपना करतब दिखाएंगे।

Dr Gautam Kumar, President, Ski & Snowboard Association of Bihar

उन्होंने बताया कि बिहार की टीम में कुल 17 खिलाड़ी इस वर्ष भाग ले रहे हैं, जिनमें 12 पुरुष एवं 5 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। विगत वर्ष उत्तराखंड के औली में हुए स्की एंड स्नोबोर्ड राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा था। पिछले साल केवल पुरुष खिलाड़ी ही बिहार से जा सके थे। लेकिन, यह खुशी की बात है कि इस बार बिहार की बेटियां भी बर्फ पर अपना हुनर आजमाएंगी। खिलाड़ियों के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गौतम कुमार, टीम के मैनेजर मुदस्सिर सिद्दीकी व पीआरओ प्रशांत रंजन भी रवाना होंगे।

swatva

डॉ. कुमार ने बताया कि गुलमर्ग में होने वाली खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

बिहार टीम की खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है—
पुरुष वर्ग: जॉन मोहम्मद इकबाल, हशिम अली, राजनीश ठाकुर, वाजिद मोहम्मद हाजम, अभिषेक ठाकुर, दैम अहमद शाह, फैज़ ऐजाज पट्टू, लेख राज, हरीस फारूख, देव राज, रोहिल, राहुल

महिला वर्ग: गायत्री देवी, तनुजा ठाकुर, सईदा अजा शमीम, सबा बशीर, पायल बसक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here