पटना : दुकानदारों के भारी विरोध के बीच मंगलवार को प्रशासन ने बुद्धमूर्ति से लेकर कदमकुआं तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान स्थानीय फुटपाथ दुकानदारों ने विरोध जताते हुए कुछ देर तक हंगामा भी किया। साथ ही दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। वहीं कुछ दुकानदार खुद अतिक्रमण हटाने लगे। मौके पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। प्रशासन के कड़े रवैये से लोगों को शांत कर अभियान को पूर्ण किया गया। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना था कि यह महज औपचारिकता है। हर बार ऐसा ऐसे ही अतिक्रमण हटाया जाता है, लेकिन बाद में फिर अतिक्रमण कर लिया जाता है।
(अभिषेक)