इन शर्तों पर ही कर पायेंगे ट्रेन यात्रा, आज शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग
नयी दिल्ली : रेलवे ने 12 मई से ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। अप और डाउन रूट को मिलाकर रोजाना 30 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी अपने निर्धारित उ़द्येश्यों के लिए संचालित होती रहेंगी। 12 मई से रेगुलर चलने वाली ट्रेनों के लिए आज सोमवार की शाम 4 बजे से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो रही है। इनमें 12 मई से आप नयी दिल्ली से देश के 15 अहम शहरों और 15 अहम शहरों से नई दिल्ली के लिए सफर कर सकते हैं। बिहार के लिए खास बात यह कि इन 15 अहम शहरों में पटना और रांची भी शामिल हैं। लेकिन इस ट्रेन यात्रा के लिए आपको कुछ खास बातें जान लेनी चाहिए।
इन 15 अहम शहरों के लिए शुरू हो रही ट्रेनें
नई दिल्ली से जिन शहरों के लिए ट्रेन शुरू होंगी, उनमें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, जम्मू तवी शामिल है।
IRCTC की साइट पर ही होगी टिकट बुकिंग
इन विशेष ट्रेनों के लिए सोमवार शाम चार बजे से बुकिंग शुरू की जाएगी। सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ये बुकिंग हो सकेगी। रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर पूरी तरह बंद रहेंगे। इन ट्रेनों के लिए काउंटर टिकट की बिक्री बिल्कुल नहीं होगी। प्लेटफार्म टिकट भी नहीं मिलेंगे।
ये सावधानियां बरतेंगे, तभी कर पायेंगे यात्रा
रेलवे ने रेलयात्रा के लिए कुछ मानक तय किये हैं जिसके अनुसार फेस मॉस्क पहनने वाले को ही प्लेटफॉर्म पर जाने दिया जाएगा। साथ ही सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग भी होगी। यदि स्क्रीनिंग में कोई बुखार, सर्दी-जुकाम के संदिग्ध लक्षण वाला यात्री मिला तो उसे यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके अलावा यात्रियों को कम से एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। यात्रियों को सफर के दौरान
कोच के अंदर एसी का तापमान भी एक निश्चित डिग्री पर ही मिलेगा।