पटना : होली विविध रंगों का रंगोत्सव है। इसे हम धर्म और हर वर्ग के लोग पूरे उत्साह से मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म संप्रदाय जाति के बंधन खोल कर भाई चारो का संदेश देता है इसी संदेश को जन-सामान्य तक पहुंचाने के उद्देश्य साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और कला-सेवी संस्था पाटलिपुत्र परिषद् के तत्वाधान में आगामी 6 मार्च को संध्या 6:00 बजे रामदेव महतो सामुदायिक भवन के परिसर में हास्य कवि सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया है।
परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा ने बताया कि कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवि अपनी प्रेम और हास्य कविताओं से गुदगुदायेगे उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन की अध्यक्षता देश के चर्चित कवि सत्यनारायण जी करेंगे अन्य कवियों में विश्वनाथ वर्मा आराधना प्रसाद, प्रेम किरण, डॉ पंकज करण, डॉ आरती कुमारी,समीर परिमल और नसीम अख्तर की भागीदारी होगी।
कवि सम्मेलन के संयोजक शशि शेखर रस्तोगी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद प्रोफेसर संजय पासवान करेंगे मुख्य अतिथि महापौर सीता साहू और विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश रोशन अनुमंडल पदाधिकारी और बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी शाह उपस्थित रहेंगे।
कवि सम्मेलन की सफलता के लिए, महासचिव संजीव कुमार यादव, कुमार दिनेश, नवीन रस्तोगी, कमलनयन, ज्ञानवर्धन मित्र, बास्कीनाथ दास, भगवती मोदी, पुरषोत्तम पोद्दार संजय अग्रवाल, संतोष सराफ, देवकिशन राठी सहित अन्य सक्रिय है।