डीजीपी सर का फोन आते ही उछल पड़ा मैट्रिक टॉपर, पढ़ाई में करेंगे मदद
पटना : मैट्रिक टॉपर हिमांशु राज आज सुबह उस वक्त चौंक उठा जब उसके फोन की घंटी बजी और फोन उठाते ही उसने दूसरी तरफ बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की आवाज सुनी। दरअसल डीजीपी ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप आकर रोहतास और शाहाबाद का नाम रोशन करने वाले हिमांशु को आज बुधवार की सुबह फोन किया और उससे बातचीत की। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने फोन पर अपना परिचय देते हुए हिमांशु को ढेरों शुभकामनाएं दी।
डीजीपी ने हिमांशु के पारिवारिक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि कभी भी किसी भी तरह की कोई जरूरत हो, तो वह सीधे उनके मोबाइल पर फोन कर सकता है। फोन के बाद हिमांशु ने कहा कि उसे बहुत खुशी हुई की खुद DGP सर ने फोन करके उसे बधाई दी। हिमांशु रोहतास जिला के नटवार स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय तेनुअज का छात्र है और इसबार की मैट्रिक परीक्षा में उसने टॉप किया है।
हिमांशु काफी गरीब परिवार से आता है। उसके पिता पट्टे पर खेत लेकर किसानी करते हैं तथा सब्जी बेचकर किसी तरह परिवार का गुजारा चलता है। हिमांशु ने बताया कि डीजीपी सर ने अपना मोबाइल नंबर भी दिया है तथा कहा कि कभी कोई जरूरत हो तो बेझिझक फोन कर सकते हैं।