Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट स्वास्थ्य

बिहार, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5000 के पार, इस जिले में आज मिले सबसे अधिक मरीज

बिहार में कोरोना धीरे-धीरे भयावह रूप ले रहा है यह बात आपको डरा सकती है और सही मायनों में देखा जाए तो अभी डर कर सजग रहने में ही समझदारी है। आपको बता दें राज्य में आज दिनभर में 239 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिससे आकड़ा 5070 पर पहुँच चुका है। वहीं इस बिमारी से अबतक 31 लोगों की जान जा चुकी है हालांकि 2298 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं।

रविवार को मिले 239 मरीजों में सुपौल से 35, मुजफ्फरपुर से 30, समस्‍तीपुर व मुंगेर से 15-15, भागलपुर से 14, किशनगंज से 8 तथा पटना सहित राज्‍य के 17 जिलों से बाकी मरीज मिले हैं। गौरतलब है की अबतक राज्य में 95, 473 सैंपल की जांच हो चुकी है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 2600 है।

वहीं अगर देश की बात की जाए तो रविवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 9971 नए केस सामने आए। इसी के साथ अब भारत में कुल केसों की संख्या 2 लाख 46 हजार 628 पहुंच गई है। वहीं एक दिन में 287 लोगों की जान भी गई है, जिससे मृतकों का आंकड़ा 6929 पर आ गया है।