बाढ़ एसडीएम ने आचार संहिता के उलंघन पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

0
अनुमंडल सभागार में प्रेस-वार्ता करते एसडीएम सुमित कुमार

बाढ़ : चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथि व अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है। चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने बालों पर कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। उक्त बातें अनुमंडल सभागार में आयोजित प्रेस-वार्ता में एसडीएम सुमित कुमार ने कही।एसडीएम श्रीकुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के दिए नए निर्देश को सख्ती से पालन कराने के लिये प्रशासन सक्रिय रहेगा।

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने एवं निर्वाचकों को जागरूक करने के साथ ही निष्पक्षता तथा पारदर्शिता से सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में मीडियाकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिये प्रशासन एवं मीडियाकर्मियों के बींच संवादहीनता नही होनी चहिए । चुनाव आयोग द्वारा मीडियाकर्मियों के लिये जो गाइड लाइन दिये गये हैं, उससे अनुमंडल के सभी मीडियाकर्मियों को अवगत कराया जायेगा।

swatva

एसडीएम श्रीकुमार ने बताया कि अनुमंडल में क्रमशः बाढ़, मोकामा व बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र है और बाढ़ एवं मोकामा विधान सभा का चुनाव प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होगा तथा बख्तियारपुर विधान सभा का चुनाव द्वतीय चरण 3 नवंबर को होगा। जबकि, प्रथम चरण का नामांकन एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक होगा और प्रथम चरण का स्कूटनी 9 अक्टूबर को होगा एवं प्रथम चरण के नाम वापसी का कार्य 12 अक्टूबर को होगा तथा द्वितीय चरण का नामांकन 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होगा।

द्वितीय चरण का स्कूटनी 17 अक्टूबर को होगा और द्वितीय चरण के नाम वापसी का कार्य 19 अक्टूबर को होगा,जबकि मतगणना का कार्य10नवंबर को होगा एवं मतगणना कार्य के लिये पटना एएनएस कॉलेज को वज्रगृह बनाया गया है, जहां मतगणना का कार्य संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि सभी वुथों पर अर्ध्दसैनिक बल एवं जिला पुलिस बल की तैनाती किया जायेगा और सभी वुथों पर कोरोना संक्रमण को लेकर ग्लोब्स, मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जायेगा। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में प्रशासन के साथ ही मीडियाकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here