Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट मनोरंजन

बैक स्टेज से क्यों बोल रहे हैं, फ्रंट पर आकर बोलिए न! किलकारी में बाल नाट्योत्सव शुरू

पटना : ”महाराज बैक स्टेज से क्यों बोल रहे हैं, फ्रंट पर आकर बोलिए न!” मौका था किलकारी में चार दिवसीय ‘गूंज’ बाल नाट्य उत्सव का, जहां पर ‘अंधेर नगरी’ का मंचन अंतरज्योति बालिका विद्यालय, पटना के तरफ से प्रस्तुत किया गया। वहीं किलकारी बाल भवन, पटना की तरफ से ‘नमस्कार जी नमस्कार’ का मंच हुआ। आज के युग में बाल श्रम न करने और उन्हें आजादी से पढ़ने-खेलने का अधिकार सब बच्चों को एक समान मिले इसकी अपील नाटक​ में की गई। कलवार की करतूत, किलकारी बिहार बाल दरभंगा की तरफ से प्रस्तुत किया गया, जो की क्षेत्रीय भाषा में थी।
चार दिवसीय ‘गूंज’ बाल नाट्य उत्सव 16 अप्रैल से चल रहा है और 19 तरीख तक होगा। सुबह 10:30 से 12 :30 तक, वहीं शाम 6:30 शुरू होगा। इसका उद्घाटन बिहार संगीत नाट्य अकादमी के सचिव विनोद अनुपम, वरिष्ठ रंगनिर्देशक परवेज अख्तर, कुणाल, अभय सिन्हा, सुमन कुमार के करकमलों द्वारा किया गया।
इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच सोशल मीडिया के बढ़ते कुप्रभाव से निकलकर लोक कथाओं से जोड़ना है। इस चार दिवसीय उत्सव में कुल 10 नाटकों की मंचीय प्रस्तुति होगी। इस उत्सव में किलकारी, पटना के अलावा प्रमंडल बाल भवन गया, दरभंगा और भागलपुर के बच्चे के नाटकों की क्षेत्रीय भाषा में प्रस्तुति है। वहीं विभिन्न सरकारी विद्यालय के 200 बच्चें रंगमंच के माध्यम से शिक्षाप्रद नाटकों का लाभ उठा पाएंगे|
(वंदना कुमारी)